21 मई 2016 को संयुक्त भारतीय धर्म संसद की स्थापना की गई कई समुदायों के उल्लेखनीय व्यक्ति, संत और महंत जिन्होंने यात्रा की थी महाराष्ट्र के उज्जैन में सांदीपनि आश्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों। में संतों, महन्तों एवं अन्य क्षेत्रों के प्रतिनिधियों की सामूहिक चर्चा उज्जैन, अधिकांश प्रतिनिधि इस बात से सहमत थे कि अनेक धार्मिक, सामाजिक, देश में सांस्कृतिक संगठन, संस्थाएँ, मठ, धार्मिक नेता आदि धीरे-धीरे हम अपने धार्मिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों से दूर होते जा रहे हैं और नहीं कर पा रहे हैं नई पीढ़ी को इन सब से जोड़ें।